हज़ारों शिकायतें तुमसे है पर माफ़ी मुझे हे मांगनी।
गलती हो गई मुझसे'जो तुम्हारी लिखी एक बेहतरीन कहानी को सच मान बैठी
दिल टुटा बोहोत ज़ोर से जब कहानी वाली दुनिया से बाहर आई
ये धक्का बर्दाश न कर पाई इसकी माफ़ी मुझे है मांगनी।
तुमने कहा आगे बढ़ो.... खुश रहो
मेरी ज़िन्दगी तो वहीं अटकी रह गई
तुम्हारी बात ना मान सकी इसकी माफ़ी मुझे है मांगनी।
दर्द है....... हमेशा रहेगा
ज़िंदा हूँ पर ज़िन्दगी ना रही
क्या सही क्या गलत कुछ खबर नहीं
शायद मेरी ही कोई गलती रही होगी उसकी माफ़ी मुझे है मांगनी।
हज़ारों शिकायतें तुमसे है पर माफ़ी मुझे हे मांगनी।
:-(
ReplyDelete